उल्हासनगर की सड़कों पर ‘खड्डों का राज’ — ओमी कालानी का विधायक कुमार एलानी को खुला चैलेंज, सोशल मीडिया पर #SharamKaroKhaddaBharo मुहिम तेज




शर्म करो, गड्ढे भरो — टीओके का ‘गड्ढों के साथ सेल्फी’
अभियान हुआ शुरू
उल्हासनगर प्रतिनिधि : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर की सड़कों की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि नागरिक अब यह पहचानने में असमर्थ हैं कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां। हर वर्ष सड़क मरम्मत के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये के टेंडर पास होते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि शहर की जनता अब भी खतरनाक गड्ढों से जूझ रही है।इसी गंभीर मुद्दे को लेकर टीएमसी यूथ आइकॉन एवं टीओके प्रमुख ओमी कालानी ने मोर्चा संभालते हुए विधायक कुमार एलानी को खुली चुनौती दी है। ओमी कालानी ने स्पष्ट कहा —
“अब बहुत हो गया। जनता परेशान है, सड़कें टूटी पड़ी हैं, गड्ढे जानलेवा बन चुके हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। यदि जल्द ही गड्ढों की मरम्मत नहीं की गई, तो हम जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।”कालानी ने इस आंदोलन की शुरुआत एक अनोखे तरीके से की — ‘गड्ढों के साथ सेल्फी’ अभियान। उन्होंने सभी नागरिकों, खासकर युवाओं और महिलाओं से अपील की है कि वे अपने इलाके की खस्ताहाल सड़कों और गड्ढों के साथ तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड करें, साथ ही उन तस्वीरों को लोकप्रतिनिधियों और उल्हासनगर महानगर पालिका प्रशासन तक भी पहुंचाएं।इस अभियान को #SharamKaroKhaddaBharo, #KumarElani, #My_UMC जैसे हैशटैग्स के साथ सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन मिल रहा है। लोग खुलेआम सवाल उठा रहे हैं — “आखिर कब तक उल्हासनगर की जनता यूं ही गड्ढों में गिरेगी?”ओमी कालानी का सीधा संदेश है —
“अगर चुने हुए प्रतिनिधि काम नहीं करते, तो जनता सवाल भी पूछेगी और जवाब भी मांगेगी।”अब यह मुहिम सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रही, बल्कि सड़कों पर भी गूंजने लगी है। उल्हासनगर को गड्ढा-मुक्त बनाने की मांग एक जनआंदोलन का रूप ले चुकी है।