आगामी त्यौहारों को लेकर मनपा, ट्रैफिक विभाग व व्यापारियों के साथ विधायक कुमार आयलानी की बैठक

उल्हासनगर प्रतिनिधि : नीतू विश्वकर्मा
विधायक कुमार आयलानी ने अपने जनसंपर्क कार्यालय में शहर के व्यापारियों, मनपा अधिकारियों और ट्रैफिक विभाग के पुलिस निरीक्षकों के साथ बैठक कर आगामी त्यौहारों की तैयारियों, श्मशान भूमि की समस्याओं और फेरीवालों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।बैठक में विधायक आयलानी ने उल्हासनगर-1 व 2 की श्मशान भूमि में क्लर्क न होने, सफाई व्यवस्था की कमी, कचरे के ढेर और नशेड़ियों की आवाजाही जैसी शिकायतों पर चिंता जताई। उन्होंने आरोग्य अधिकारी डॉ. मोहिनी धर्मा को तत्काल समाधान के निर्देश देते हुए क्लर्क की नियुक्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया।फेरीवालों के मुद्दे पर जिलाध्यक्ष राजेश वधर्या ने पावती जारी करने और फेरीवाला क्षेत्रों में व्यवसाय की अनुमति संबंधी समस्याएं उठाईं। इस पर विधायक आयलानी ने सहायक आयुक्त गणेश शिंपी और अजय साबले को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि फेरीवालों से संबंधित नियमावली का प्रारूप तैयार है और इसे जल्द लागू किया जाएगा।आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।ट्रैफिक व्यवस्था पर चर्चा करते हुए विधायक आयलानी ने शहर में जाम की समस्या पर नाराजगी जताई। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश शिरसाट, विट्ठलवाड़ी के निरीक्षक अनिल पडवल और नाना आव्हाड को आदेश दिया कि सभी प्रमुख चौकों पर ट्रैफिक कर्मियों की अनिवार्य ड्यूटी लगाई जाए और यह केवल कागजों में नहीं बल्कि मौके पर दिखाई दे।व्यापारियों ने भी ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए सुझाव दिए, जिनमें आरटीओ द्वारा स्वीकृत स्टैंड पर ही निर्धारित संख्या में ऑटो खड़े करने और चालिहा व गणपति पर्व के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखने की मांग शामिल थी।राजेश शिरसाट ने आश्वासन दिया कि हर चौक पर ट्रैफिक कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी और यदि कोई कर्मी अनुपस्थित पाया जाता है तो नागरिक या व्यापारी सीधे उन्हें इसकी सूचना दे सकते हैं।विधायक आयलानी ने अंत में स्पष्ट कहा कि आगामी त्यौहारों में नागरिकों को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए, अन्यथा वह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे।