उल्हासनगर के पूर्व प्रांत अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार उजागर करेंगे भाजपा नेता दिनेश मीरचंदानी।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर के भाजपा नेता दिनेश मीरचंदानी ने कुछ दिन पूर्व उल्हासनगर प्रांत अधिकारी से एक आरटीआई मांगी थी जिसमें पूर्व प्रांत अधिकारियों द्वारा कितनी सनद दी गई थी, कहां कहां सनद दी गई थी, किसको किसको सनद दी गई थी और कई विभिन्न सवाल लिए गए थे परंतु उल्हासनगर प्रांत अधिकारी द्वारा उक्त RTI का कोई जवाब न दिया गया। जिसके बाद उल्हासनगर भाजपा नेता ने प्रथम अपील की उसका भी जवाब न दिया गया जिसके बाद दिनेश मीरचंदानी द्वारा द्वितीय अपील कोंकण आयुक्त के पास की जिसका जवाब अब तलक नहीं दिया गया है।
दिनेश मीरचंदानी ने शौर्य टाइम्स को आगे यह बताया की अगर कोंकण आयुक्त द्वारा संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया तो आने वाले वक्त में उच्च न्यायालय जाऊंगा और उल्हासनगर शहर के पूर्व प्रांत अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रष्टचारों का प्रदाफाश करुंगा और शहर वासियों के सामने लाऊंगा।