उल्हासनगर 5 स्थित अनाधिकृत डंपिंग ग्राउंड स्थानांतर करणे हेतू उपोषण एवं आंदोलन।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर 5 स्थित अनाधिकृत डंपिंग ग्राउंड स्थानांतर करणे हेतू उपोषण एवं आंदोलन किया जाने वाला हैं । पिछले कही सालों से ,उल्हासनगर 5 व 4 के रहिवासिंयो को बडे पैमाने पर डम्पिंग ग्राउंड से होने वाली तकलीफो को सामना करना पड रहा हैं. परिसर मे गंदगी और बिमारी फैल रही हैं, अब तो जनता की स्वास्थ को भी धोका हो रहा है। उल्हासनगर 5 शहर में ही नही, पुरे देशभर में तीर्थस्थान के रूप मे जाना जाता हैं. क्यूंकि प्राचीन शिव मंदिर, पूज्य चालीया साहेब मंदिर, स्वामी शांती प्रकाश आश्रम, साई वसंत शाह दरबार ,माता राजानी मंदिर जैसे धार्मिक स्थान यहा पर हैं।
यहाँ पर आनेवाले भक्तोंको अनेक वर्षोंसे डम्पिंग ग्राउंड से निकलने वाली प्रदूषित हवा से परेशानी का सामना करना पडता हैं.
परिसर में शांती प्रकाश स्कूल हैं, जहाँ पर हज़ारों की संख्या में छात्र पढ़ने आते हैं. और ऐसे अनेक स्कूल भी इस परिसर में हैं. अनेक वर्षोंसे डम्पिंग ग्राउंड हटाने की बात शासन प्रशासन कर रही हैं, अपितु आश्वासन और तारीख पे तारीख ही देती आ रही हैं। उल्हासनगर शहर जिल्हा कांग्रेस की और से समय समय पर डंपिंग ग्राउंड हटाने की माँग की जाती है परंतु अभी तक कोई ठोस कदम राज्य सरकार और सत्ताधारी उठाते हुए नहीं दिख रहे , इन सभी कारणों से परेशान होकर, राज्य सरकार ,प्रशासन और महानगरपालिका के खिलाफ भूक हड़ताल की जा रही है।
उल्हासनगर जिल्हा काँग्रेस की ओर से 10.7.2024 को नेताजी चौक उल्हासनगर 5 , सुबह ११ बजे से भूक हड़ताल कर रहे हैं. आप सभी से अनुरोध है कि डंपिंग ग्राउंड को हटाने हेतु हमे सहयोग दे और इस भूख हड़ताल में साथ शामिल होकर प्रशासन से जवाब माँगे और मुंबई में जो महाराष्ट्र सरकार का जो अधिवेशन चल रहा है , वहाँ तक अपनी आवाज़ पहुँचने में हमे साथ दे !