इसे कहते है खतरों के खिलाड़ी।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
लोग लाईट के पोल पर,गलती से चिपकते है पर इस दुकान वाले ने तो लाईट के पोल को ही चिपका लिया।इस दुकान मालिक पर ना मनपा प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई ना महावितरण (MSEB) विभाग द्वारा कोई कार्रवाई।
किस तरह से प्रभाग समिति क्रमांक २ के अंतर्गत पैनल नंबर ९ सेक्सन १७ भाईसाहब मेहरवान सिंग चौक मोबाइल बाजार पेट्रोल पंप रोड पर एक दुकान मालिक ने सरकारी लाईट के पोल को ही सिधा दुकान के अंदर ले लिया अब ऐसे में कभी इस पोल से महावितरण MSEB वालों को कुछ चेक करना रहा या कोई मिस्टेक देखना रहा तो इस पोल पर कैसे जाए, किस तरह से लाईट के पोल पर ही एडवर्टाइजिंग का बोर्ड बना लिया ऐसे में जो काम करने वाले लोग हैं उनके भी जान माल का नुक़सान हो सकता है इस मामले कि जानकारी संबंधित प्रभाग समिति २ के मुकादम को दी गई है फिलहाल मुकादम द्वारा काम बंद करवाया गया है कृपया मनपा प्रशासन और महावितरण MSEB विभाग इस मामले को गंभीरता से ले और बन रहे एडवर्टाइजिंग बोर्ड समेत दुकान मालिक पर कार्रवाई।