१० जुन से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के बरसातकालीन सत्र में उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर व कल्याण के सभी विधायकों द्वारा संयुक्त घनकचरा प्रकल्प कार्यान्वित करने के लिये लक्षवेधी सुचना की अपेक्षा है।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
बदलापुर के वलीवाली गांव में सर्वे नंबर १८८ की जमीन पर बन रहे प्रकल्प पर विचार होना आवश्यक है। उल्हासनगर शहर की कचरा समस्या दिनबदिन गम्भीर रूप धारण करती जा रही है, बदबू धुएं से स्थानीय नागरिक परेशान है, ऐसे में अंबरनाथ, बदलापुर और उल्हासनगर मनपा क्षेत्र की संयुक्त ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना को गती मिलने से कुछ राहत मिल सकती है, एमएमआरडीए की १५३ वीं बैठक में अंबरनाथ, कुलगांव बदलापुर नगर परिषद एवं उल्हासनगर मनपा क्षेत्र की संयुक्त ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना को ऑक्टोबर २०२२ में मंजूरी मिल गयी थी, परियोजना को लागू करने के लिए १४८.६८ करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की भी गई थी।
कुलगांव-बदलापुर कस्बे के मौजे-वालीवली के सर्वे नंबर १८८ में २३.८० एकड़ भूमि पर संयुक्त ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना स्थापित की जाएगी। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी और फंडिंग के लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री एकनाथजी शिंदे व कल्याण लोकसभा सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे द्वारा प्रयास किये गये, परंतु अभीतक यह योजना कार्यन्वित ना होने के कारण आये दिन डंपिंग ग्राउंड की समस्याओं से स्थानिकों को जुझना पड़ रहा है, लोकसभा चुनाव में उल्हासनगर कैम्प ५ के डंपिंग ग्राउंड से त्रस्त रहिवासियों ने नोटा बटन दबाकर विरोध प्रकट करने का अभियान चलाया था, आगामी विधानसभा और नपा मनपा चुनावोंको ध्यानमें रखते हुये १० जुन से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के बरसातकालीन सत्र में उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर व कल्याण के सभी विधायकों द्वारा संयुक्त घनकचरा प्रकल्प कार्यान्वित करने के लिये लक्षवेधी सुचना की अपेक्षा है।