Breaking NewsheadlineHeadline Todayillegal dance barspoliticsUlhasnagarUlhasnagar Breaking Newsulhasnagar illegal dance bars

उल्हासनगर शिवसेना(युबीटी) शिस्टमंडल एक्शन मोड में,यदि शहर के डांस बारों पर तोड़क कार्यवाही नही तो सड़को पर उतरने का इशारा।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा 

पूने मे नशे की हालत मे एक नाबालिक युवक द्वारा हिट अंड रन की घटना घटने की गूंज महाराष्ट्र मे गुजने के बाद शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट की नेता सुषमा आंधारे व आमदार धानगेकर  आक्रमक होने के बाद पूना के पुलिस डीपार्टमेंट और एकसाइज विभाग द्वारा अवैध डांसबार,पब और ढाबे से बांधे गये रिश्वत की पोल खुल गयी 

महाराष्ट्र मे बड़े पैमाने पर डांसबार और ड्रग्स पैडलर माफिया सक्रिय होने की बात सामने आते ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने महापालिका सहित पुलिस डीपार्टमेंट को सख्त कार्यवाही का आदेश दिया था। जिसका परिणाम ठाने जिले सहित महाराष्ट्र मे देखने को मिला था।

लेकिन उल्हासनगर मे सिर्फ दो डांसबारो पर दिखावटी कार्यवाही की गयी थी और बाकी डांसबारो को नोटिस देकर कागज़ पत्रों की जांच करने का बहाना महापालिका बना रही थी.इस बात से आक्रोशित शिवसेना(युबिटी) कल्याण जिल्हा प्रमुख व माजी सभाग्रह नेता धनंजय बोड़ारे,उपजिला प्रमुख राजेंद्र साहू,उपशहर प्रमुख दिलीप मिश्रा,शिवाजी जावले,राजन वेलकर,विभाग प्रमुख सुरेश पाटिल,दशरथ चौधरी,युवा सेना उपशहर अधिकारी महेश फूँदे सहित दर्जनों पदाधिकारियों के साथ मनपा आयुक्त से मुलाक़ात किया और अवैध डांसबार,लाजिंग बोर्डिंग पर तत्काल कार्यवाही की जाए अन्यथा सडक पर उतरकर आंदोलन करने का इशारा दिया। इसके आलावा लोकसभा चुनाव मे घरगुति महिलाओ को सिलाई मशीन और घरघंटी के लिए दिये गये लालीपॉप योजना को जल्द एक्टिव कर महिलाओ को तत्काल सिलाई मशीन वितरित किया जाए.शिवसेना शिस्टमंडल की मांग को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त अजीज शैख़ ने अवैध डांसबार पर तोड़क कार्यवाही तथा सिलाई मशीन वितरित करने का  सम्बन्धित विभाग को आदेश दिया।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights