उल्हासनगर शहर विनाश की तरफ या विकास की तरफ।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगर पालिका ने शहर मे ड्रेनेज लाइन बिछाने का ठेका इगल कम्पनी को दिया हुआ है। कैम्प एक से पांच तक पाईप लाइन बिछाने को लेकर सड़को की खुदाई कर दी गयी है,इसके आलावा शहर मे सीमेंट कंक्रीट सड़को के लिए बड़े पैमाने पर निधि आवंटित की गयी है और सभी aaji माजी नगरसेवक क्रेडिट लेने के लिए अपना अपना बैनर लगा रहे है,जब की सही मायने मे ईन सड़को के निर्माण के लिए सांसद डा.श्रीकान्त शिंदे के लगातार प्रयासों के बाद राज्य सरकार ने निधि आवंटित किया है लेकिन हर पार्टी के नेता वाह वाही लूट रहे है।
शहर मे ड्रेनेज लाइन बिछाने का कार्य तक़रीबन ६ महीने से चल रहा है। ड्रेनेज पाईप की साइज पर यदि नजर डाले तो यदि मानसून मे एक भी पाईप मे कचरा अटका तो पूरी सडक खोदनी पड़ेगी,यही नही इस ड्रेनेज की खुदाई से शहर मे मिट्टी के डस्ट का प्रॉब्लम स्थानीय रहिवाशियों मे शुरु हो चुका है जिसकी वजह से शहर वाशियों को सास लेने और दमे जैसी बीमारी घेरने लगी है। उल्हासनगर महानगर पालिका प्रशासन यदि समय रहते इगल कम्पनी के उपर प्रदूषण अंतर्गत कार्यवाही नही की तो शहर वाशियों ड्रेनेज खुदाई से घातक बिमारियो की चपेट मे आ सकते है।