उल्हासनगर कांग्रेस कार्यालय में 32 साल बाद पप्पू कालानी का स्वागत।


उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर के काँग्रेस कार्यालय नेहरू भवन में ३२ साल बाद लाडले नेता श्री पप्पू कालानी अपने साथियों के साथ पहुँचे। उल्हासनगर काँग्रेस के जिल्हाध्यक्ष रोहित साळवे और पुराने व नए काँग्रेसी साथियों ने पप्पू कालानी जी का दिल से स्वागत सत्कार किया।
इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में पप्पू कालानी ने महा विकास आघाडी के नेता के तौर पर काँग्रेसी नेताओं और पदाधिकारियों को उल्हासनगर शहर के ७५वें वर्धापन दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पप्पू कालानी ने कहा कि वे उल्हासनगर के विकास और स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने काँग्रेसी नेताओं और पदाधिकारियों से एकजुट होकर उल्हासनगर के विकास के लिए काम करने का आह्वान किया।