Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
धूमधाम से सम्पन्न हुई ३०६वी दिव्यांग शादी।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
ब्लाइंड वेलफेयर एसोसिएशन अंध हितकारी संघ महाराष्ट्र उल्हासनगर की तरफ से हमेशा की तरह २४ दिसंबर को दिव्यांग बालिका जया मोदळे का विवाह अनिलजी के साथ तथागत भगवान गौतम बुद्ध व महामानव डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर जी के शुभाशीष से शुभविवाह आयोजित सम्पन्न हुआ।अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहभाग से बेटी को उचित सम्मान के साथ घर गृहस्थी का सामान देकर कन्यादान का अवसर प्राप्त किया।जगदीश व सुशीला पटेल द्वारा आजतक ३०५ अंध, दिव्यांग बच्चों की शादियां करवा चुके है।
उक्त अवसर पर पतिपत्नी को शुभकामना देने उल्हासनगर के समाजसेवी ढालु नाथानी, पत्रकार रामेश्वर गवई, मिरा सपकाळे, भानू पाल, मंजु सजनानी परिवार, लेप्रसि कॉलोनी के श्री मोहन जी व शशिकांत दायमा उपस्थित रहे।