Ulhasnagar News: सामाजिक संस्थाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना चाहिये : जगदीश तेजवानी
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
सरकारी योजनाओं(Goverment Schemes) की जानकारी कई देशवासियों तक नहीं पहुंच पाती इसलिए ग़रीब व कमज़ोर तबक़े के लोगों के साथ साथ मध्यमवर्गीय परिवार भी लाभ नहीं ले पाते इसलिए कई संस्था इसके लिये कैम्प का आयोजन समय समय पर करती आयीं हैं इसी कड़ी में माँ काली चेरिटेबल ट्रस्ट व स्कूल की तरफ़ से आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड सहित कई योजनाओं का शिविर लगाया जिसका उद्घाटन भाजपा ज़िलाध्यक्ष (व्यापारी सेल) श्री जगदीश तेजवानी के शुभ हाथों से हुआ जहाँ कई लोगों ने इसका लाभ लिया व जागरूकता अभियान चलाकर आगे भी कई योजनाएं मिल सके इसका कैम्प लगाते रहेंगे।
इस मौक़े पर मुख्य अतिथि ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी व आये हुए अतिथियों द्वारा संस्था के अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह का स्वागत कर उत्साह भी बढ़ाया गया जिन्हें हाल ही में ‘इंडिया एडुकेशन सोशल ऑयकान’ अवार्ड से सम्मानित किया।
इस शिविर के आयोजन में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों सहित मुख्यअतिथि जगदीश तेजवानी,जितेंद्र जोशी,सुनील सुखेजा , बैंक अधिकारी श्री गुलशन हरीसिंघानी,प्रमोद जोशी,अजय चिमनानी,संस्था के अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह,कुणाल अलमलकर,प्रमिला शर्मा,ऋतु यादव,अशोक भंडारी सहित संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।