बदलापुर की अमानवीय घटना के निषेदार्थ, चालिहा पर्व को देखते महाविकास आघाड़ी का बड़ा निर्णय।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
बदलापुर के एक निजी स्कूल मे दो मासूम बच्चियों के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले सफाई कर्मी के घिनौनी हरकत से महाराष्ट्र गुज उठा। राज्य मे दिन ब दिन बढ़ते अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों ने कानून व्यवस्था का चीर हरण कर रहे है।और राज्य के गृहमंत्री पूरी तरह अप्यसी और विफल साबित हुए है।नैतिकता के आधार पर उन्हे अपने संवैधानिक पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
बदलापुर मे घटे घिनौने कृत्य के खिलाफ राज्य के विपक्षीय घटक पक्ष महाविकास आघाड़ी ने एकजुट होकर आगामी 24 तारीख शनिवार को महाराष्ट्र बंद का एलान किया है.इस विषय मे आज कांग्रेस आफिस मे पूर्व विधायक पप्पू कालानी, शिवसेना(युबिटी) जिल्हा प्रमुख धनंजय बोड़ारे(आबा) तथा कांग्रेस जिल्हा अध्यक्ष रोहित सालवे तथा युटिये अध्यक्ष सुमीत चक्रवर्ती के अध्यक्षता मे शहर बंद को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
दुकाने बंद करने के लिए व्यापारियों पर कोई जोर जबरजस्ती नही-महविकास आघाड़ी।
इस बैठक मे आगामी 24 तारीख को कैम्प क्रमांक-2 भाऊ परसराम झूलेलाल चालिहा मंदिर मे इस्ट देव भगवान झुकेलाल साहेब का चालिस दिन के पर्व का समापन होने जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य झाकी निकाली जायेगी यह पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। चालिहा पर्व के लिए उत्सुक शहर वाशियों की भावनाओ को देखते हुए महाविकास आघाड़ी के नेताओ ने शहर वाशियों से आग्रह और निवेदन किया है की कैम्प 1,2 और 3 के व्यापारी जो बदलापुर की घटना के विरोध मे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खुद बंद करना चाहते है वो करे अन्यथा दुकान बंद करने के लिए कोई जोर जबरजस्ती नही है।जब की कैम्प 4 व 5 के व्यापारियों से दुकानों को बंद करने की अपील की गयी है।साथ ही सभी दुकानदारो से निवेदन है की राज्य मे बिगड़ते कानून व्यवस्था के खिलाफ 24 तारीख की शाम 7 बजे अपने दुकानों के बाहर एक कैंडल जलाकर सरकार का निषेध करे.और 24 तारीख को दोपहर 3 बजे बदलापुर की घटना का निषेध करने के लिए उल्हासनगर-3 के शिवाजी चौक पर शामिल हो।
इस महत्वपूर्ण बैठक मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा.जयराम लुल्ला,पूर्व नगरसेवक मनोज लासी,शिवसेना(उ.बा.ठा.)शहर प्रमुख कैलाश तेजी, उपशहर प्रमुख दिलीप मिश्रा,नरेश दुर्गानी,राजेश टेकचंदानी,दिनेश लहरानी,शंकर आहूजा, राजेंद्र साहू,भगवान मोहिते,सुन्दर मुदलियार सहित महाविकास आघाड़ी घटक पक्ष के नेता मौजूद थे।