उल्हासनगर में शिवसेना (उ बा ठा),कांग्रेस और आरपीआई(ए) का विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा और आरोपी को फांसी की मांग,उल्हासनगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(शरदचंद्र पवार) पार्टी के नेता रहे घुम।
उल्हासनगर :नीतू विश्वकर्मा
महाविकास आघाड़ी ने उल्हासनगर में एक विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें “हमें सुरक्षा दो” और “आरोपी को फांसी दो” के पोस्टर लेकर विरोध किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें डेढ़ हजार रुपए की नहीं, बल्कि सुरक्षा की जरूरत है।
इस प्रदर्शन में धनंजय बोडारे, रोहित सालवे, भगवान भाले राव, दिलीप मिश्रा, जया तेजी, अंजली सालवे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विपक्ष द्वारा महाराष्ट्र बंद का आह्वान वापस लेने के बावजूद, राज्यभर में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने कहा कि वे आरोपी को फांसी की सजा दिलाने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि वे जनता को सुरक्षा प्रदान करें।
अहम बात यह है की दो दिन पूर्व उल्हासनगर कांग्रेस आफिस के बैठक मे खुद को शरद पवार(राकपा)का बताने वाले पूर्व नगरसेवक मनोज लासी ,कमलेश निकम महाविकास आघाड़ी युति को लेकर बड़ी बड़ी बाते की थी,यही नही शहर के ज्वलत मुद्दे उठाने पर विचार विमर्श हुआ था।लेकिन कल के जन आंदोलन मे लासी सहित उनके कोई पदाधिकारी नजर नही आये इस पर आगे की बैठक को लेकर विचार किया जायेगा।