लाडकी बहिन योजना: लाभार्थियों को मिला पहला हफ्ता, लेकिन कार्यकर्ताओं को नहीं मिला प्रोत्साहन भत्ता।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र सरकार की ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण’ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बालवाड़ी सेविका/अंगणवाडी सेविका, एनयूएलएम, एमएसआरएलएम और माविम के समूह संयोजक, मदत कक्ष प्रमुख (सीएमएम), आशा सेविका, सेतू सुविधा केंद्र, अंगणवाडी पर्यवेक्षिका, ग्राम सेवक और आपले सरकार सेवा केंद्र जैसी 11 प्राधिकृत व्यक्तियों को आवेदन स्वीकार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सफल पात्र लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण होने के बाद (सक्सेस ऑनलाईन अपडेशन फॉर बेनिफिशरी), सरकार ने इन प्राधिकृत व्यक्तियों को प्रति लाभार्थी 50 रुपये का प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया था।
हालांकि, लाडकी बहिनों को जुलाई और अगस्त महीने का पहला हफ्ता मिल गया है, लेकिन इन बहिनों का ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले लाडकी बहिन भाइयों को अभी तक प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिला है।
सरकार को कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द प्रोत्साहन भत्ता देना चाहिए। साथ ही, सरकार को योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए कदम उठाने चाहिए।