उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
विधानसभा सामान्य चुनाव 2024 के तहत 141 उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों की आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक उपविभागीय अधिकारी और तहसीलदार, उल्हासनगर द्वारा उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, पवई चौक, उल्हासनगर-3 में आयोजित की गई।
बैठक में मा. उपविभागीय अधिकारी ने सभी पथक प्रमुखों और मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारियों (BLO) को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने चुनावी कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों और समयसीमा के अनुसार कुशलतापूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। साथ ही, अधिकारी ने पथक प्रमुखों की समस्याओं और सुझावों पर ध्यान देते हुए त्वरित समाधान की दिशा में कार्रवाई की।
इस समीक्षा बैठक में मा. श्री विजयानंद शर्मा (उपविभागीय अधिकारी), कल्याणी कदम (तहसीलदार), और अन्य अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया, जिनमें चुनाव निर्णय अधिकारी कक्ष, नामांकन पथक, ईवीएम और वीवीपीएटी पथक, स्ट्रॉन्ग रूम तैयार करने वाली टीम, आईटी सेल, वाहतूक प्रबंधन पथक, लेखा पथक, उम्मीदवार खर्च पथक, बीएलओ प्रबंधन कक्ष पथक, आचार संहिता कक्ष, मतदाता सहायता कक्ष, केंद्रीय और राज्य स्तरीय निरीक्षक प्रबंधन पथक, पत्रव्यवहार कक्ष, दिव्यांग मतदाता पथक, मीडिया प्रबंधन पथक, स्वच्छता पथक, और आदर्श मतदान केंद्र कक्ष के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
बैठक में चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई और हर विभाग के प्रमुख को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सतर्क रहने और सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए।