उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में 2024 चुनाव नामांकन पत्रों की छानबीन: 29 वैध, 7 नामांकन अवैध घोषित।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
141 उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की छानबीन का कार्य आज पूरा हुआ। निर्वाचन अधिकारी द्वारा पवई चौक स्थित नई प्रशासकीय इमारत में कुल 36 नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें 29 नामांकन पत्रों को वैध और 7 को अवैध घोषित किया गया।
अवैध घोषित नामांकनों में श्रीचंद कुकरेजा (निर्दलीय), पवन हिंगोरानी (निर्दलीय), सुरेंद्रपाल गोहेर, काजल मूलचंदानी (निर्दलीय), मनोज सयानी (नागरिक विकास पार्टी), और मीना आयलानी (भाजपा) शामिल हैं। भारत राजवानी द्वारा भरे गए नामांकन में एनसीपी का फॉर्म अवैध घोषित हुआ, जबकि निर्दलीय नामांकन मंज़ूर किया गया।
छानबीन प्रक्रिया के दौरान माननीय चुनाव निरीक्षक आर. थी. एम., निर्वाचन अधिकारी व उपविभागीय अधिकारी श्री विजयानंद शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार श्रीमती कल्याणी कदम, उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।