पूरी विधि विधान के साथ शुरू हुआ चालिया साहब पर्व।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
१६ जुलाई रविवार को भाऊ परसराम झूलेलाल मंदिर में पूरी विधि विधान के साथ चालिहा साहेब उपवास का शुभारंभ हुआ, झूलेलाल मंदिर में चालिहा साहेब का उपवास रखने हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, भाऊ लीलाराम साहेब जो कि इस मंदिर के गाड़ी नशीन हैं उन्होंने बहराना साहब की ज्योत के सामने सभी उपवास रखने वाले श्रदालुओ को रक्षा सूत्र का दागा बांधा और उनको नियम समझाएं, रक्षा सूत्र बांधने के बाद लॉन्ग इलायची चावल मिश्री का मिश्रण करके जल कुंड में प्रवाह करने का जो रिवाज है सभी उपासको ने पूरा किया, जिसको अखा साहेब भी कहते है, जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति के दीपक रंगीला ने बताया कि तकरीबन ६५ साल से यह रीति चली आ रही है, शुद्ध उपवास का भंडारा ४० दिन चालू रहेगा इस मंदिर के ट्रस्टीयो और सेवादारों द्वारा बहुत ही बेहतरीन सेवा कार्य होते हैं, भाऊ लीलाराम साहब के मार्गदर्शन में समापन उत्सव पर २४ अगस्त को एक बहुत बड़ा झूलेलाल जुलूस निकलता है जो इस शहर की शान है, चालिया साहब के समापन पर शहर के सारे लोग जुलूस में शामिल होते हैं, उसके बाद दूसरे दिन २५ अगस्त को पल्लव साहब के साथ उपवास का समापन होता है, कहते है इसका पालन करने से मन की सारी मुरादें पूरी हो जाती है।