राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (NCPSL) और महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी, उदय अकादमी (नागपुर) के साथ मिलकर १५ जुलाई २०२३ उल्हासनगर ३ टाउन हॉल मैं सिंधी विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मौका “द आर्ट ऑफ UPSC” निशुल्क सेमिनार का आयोजित।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
सिंधी विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मौका, National Council for Promotion of Sindhi Language (NCPSL) और महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी, उदय अकादमी (नागपुर) के साथ मिलकर १५ जुलाई २०२३ के दिन टाउन हॉल में “द आर्ट ऑफ UPSC” निशुल्क सेमिनार आयोजित करने जा रहे हैं। इस सेमिनार में, श्री लोहित मटानी (IPS) UPSC के सफर से जुड़ी बारीकियों पर रोशनी डालेंगे और NCPSL के डायरेक्टर श्री रवी टेकचंदानी जी UPSC इम्तेहान की तैयारी करने की कला सिखाएंगे। डॉक्टर प्रोफेसर दिनेश गुप्ता जी विद्यार्थियों को उत्साह से भर देंगे। दादा लाधाराम नागवानी जी अपने अनमोल जीवन अनुभव विधार्थियों के साथ भाटेंगे। इनके साथ UPSC के क्षेत्र की अनुभवी शख्सियतें विद्यार्थीयों का मार्गदर्शन करेंगी।
सिंधी विद्यार्थी इस अवसर का लाभ लें। दिनाक: १५ जुलाई २०२३, समय : सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक, स्थान : टाउन हॉल, सेंट्रल हॉस्पिटल के पास, उल्हासनगर ही ४२१००३।
कोर कमिटी मेंबर्स, श्री महेश सुखरामानी (अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी), श्रीमती रेखा ठाकुर वलेछा(सेक्रेटरी, सिंधु एजुकेशन सोसायटी), डॉक्टर लाल तनवानी(डायरेक्टर, पदमा कोचिंग क्लासेस), डॉक्टर मंजू लालवानी पाठक (प्रिंसिपल, सीएचएम कॉलेज), श्री विजय माखीजा (सेक्रेटरी, ए स्टेप एसोसिएशन) ने इस सेमिनार में भाग लेने के लिए NCPSL, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी, उदय अकादमी और कोर कमेटी के मेम्बर्स विधार्थियों को खुले दिल से आमंत्रित कर रहे हैं।