छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए प्रोत्साहन दे रहे भाजपा नेता महेश सुखरामणी।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए भाजपा नेता महेश सुखरामनी अपने पैनल नंबर 6 में प्रोत्साहन दे रहे है ताकि वह शिक्षा ग्रहण करके अपना भविष्य स्वयं बना सके और देश उन्नति के तरफ जाए। उल्हासनगर कैम्प क्रमांक-2, ओटी सेक्शन, पैनल -6 की स्थानीय रहवासी गुरमीत सिंह लबाना की सुपुत्री प्रीतकौर लबाना ने दसवीं कक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करके अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इस मौके पर गुरुवार के दिन अपने आफिस में महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी ने छात्रा प्रीत कौर को गोल्डन टेंपल की मूर्ति देकर सम्मानित किया और प्रोत्साहन देकर कहा कि वह अपनी पढ़ाई लगातार जारी रखें और उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार और शहर का का नाम रोशन करें। महेश सुखरामनी ने कहा कि हमारे भारत सरकार का बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ’ का विशेष नारा है। इसलिए सभी को बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए पहल करनी चाहिए और बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाकर आगे बढ़ाना चाहिए जिससे देश और उन्नति करें। सुखरामनी ने कहा कि शिक्षा ही ऐसी एक चीज है जिसे कोई दूसरा ले नहीं सकता और वह जीवन भर साथ रहती है। इसलिए सभी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहिए और उनको आगे बढ़ाना चाहिए। शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हम हमेशा उनके साथ खड़े है और सभी छात्र छात्राओं जो दसवीं की कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके पास हुए हैं उनके उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं।