उल्हासनगर महानगरपालिका की अंतिम अभय योजना: संपत्ति कर बकाया चुकाने का सुनहरा अवसर!




उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगरपालिका (उ.म.पा.) ने संपत्ति करदाताओं को राहत देते हुए अंतिम अभय योजना 2024-25 की घोषणा की है। इस योजना के तहत, नागरिकों को संपत्ति कर बकाया चुकाने पर विलंब शुल्क (दंड) में बड़ी छूट दी जाएगी। यह योजना केवल 24 फरवरी 2025 से 18 मार्च 2025 तक लागू रहेगी।
महानगरपालिका द्वारा इस योजना को तीन चरणों में लागू किया गया है, जिसके तहत करदाताओं को बकाया कर के साथ विलंब शुल्क में छूट मिलेगी—
1. 24 फरवरी 2025 से 06 मार्च 2025 तक भुगतान करने पर:
100% विलंब शुल्क माफ
2. 7 मार्च से 12 मार्च 2025 तक भुगतान करने पर:
75% विलंब शुल्क माफ
3. 13 मार्च से 18 मार्च 2025 तक भुगतान करने पर:
50% विलंब शुल्क माफ
कर भुगतान के लिए सुविधाएं:
करदाताओं की सुविधा के लिए संपत्ति कर विभाग, सभी नागरिक सुविधा केंद्र (C.F.C) और किऑस्क सेंटर प्रत्येक शनिवार और रविवार को भी सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे।
योजना का लाभ केवल निर्धारित अवधि में किए गए भुगतान पर मिलेगा,योजना समाप्त होने के बाद विलंब शुल्क की कोई माफी नहीं दी जाएगी,लंबित न्यायिक मामलों, अपील या पुनरीक्षण को वापस लेना आवश्यक होगा।
महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त श्रीमती मनिषा आव्हाळे (भा.प्र.से) ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस एकमात्र और अंतिम अभय योजना का लाभ उठाकर महानगरपालिका के विकास कार्यों में सहयोग करें।समय पर कर भरें, जब्ती व अटैचमेंट की कार्रवाई से बचें!