ArticleAwarenessBest WishesBreaking NewsEducationalfeaturedfestivalGadgetsheadlineHeadline TodayLife StyleLifestylelocalityMaharashtraMumbainationalpoliticspublic awarenessreligionSocialtrendingUlhasnagar Breaking NewsUlhasnagar festivalUMC Breaking newsUnder DCP Zone-4

मुंबई में चेटीचंड महापर्व पर भव्य झूलेलाल मेले का आयोजन, धार्मिक और सांस्कृतिक उल्लास का अनूठा संगम।

मुंबई : नीतू विश्वकर्मा

30 मार्च 2025: चेटीचंड महापर्व के पावन अवसर पर भारतीय सिंधु सभा द्वारा मुंबई के खार जिमखाना मैदान में भव्य झूलेलाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में सिंधी समाज की धार्मिक आस्था और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की अद्भुत झलक देखने को मिली। श्रद्धालुओं और संस्कृति प्रेमियों के लिए यह आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।

इस अवसर पर हरिओम एप द्वारा सिंधियों के ईष्टदेव भगवान झूलेलाल पर आधारित 26-एपिसोड की विशेष सीरीज़ लॉन्च की गई। यह सीरीज़ झूलेलाल जी के जीवन, उनके चमत्कारों और धर्मरक्षा में उनकी भूमिका पर केंद्रित है। इस ओटीटी रिलीज़ की घोषणा हरिओम एप की एम.डी. मेघा अग्रवाल द्वारा की गई। मेले के मंच पर इस सीरीज़ के प्रमुख कलाकार मनीष रायसिंघानी, पराग त्यागी, निशा यादव और हरिओम एप की एम.डी. मेघा अग्रवाल को पुष्पगुच्छ और पारंपरिक सिंधी अदरक पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड सिंधी एसोसिएशन (FOWSA) के इंटरनेशनल चेयरमैन राम जव्हारानी ने झूलेलाल जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह समाज को मीरक भाषा से निजात दिलाई और धर्म परिवर्तन के लिए किए जा रहे अत्याचारों से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने झूलेलाल जी की सिंधियत, हिंदुत्व और सनातन धर्म की रक्षा में निभाई गई भूमिका को भी रेखांकित किया।

इस भव्य आयोजन में भारतीय सिंधु सभा के प्रेसिडेंट लधाराम नागवानी, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी, FOWSA के इंटरनेशनल चेयरमैन राम जव्हारानी, तथा कार्यक्रम के आयोजक किशन समतानी और राजन चंदिरमानी सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।

इस आयोजन ने सिंधी समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं के प्रति समर्पण को पुनः सशक्त किया और श्रद्धालुओं को धार्मिक आस्था से ओत-प्रोत एक अनूठा अनुभव प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights