Breaking Newsheadlineillegal dance barsillegal liquorillegal liquorsUlhasnagar
मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के समज पत्र के बाद शौर्य टाइम्स की टीम ने उल्हासनगर १७ सेक्शन स्थित पैराडाइज डांस बार का किया स्टिंग ऑपरेशन।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर मैं तकरीबन ११ डांस बार चलते है और इसकी शिकायत डीसीपी जोन ४ को कई बार की गई है परंतु पुलिस डिपार्टमेंट अपने कामों से अपना पल्ला झाड़कर यह कहती है की मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन की हद मैं जितने डांस बार चलते है वो सब नियम और कानोनों का पालन करते है ऐसा कहेना मध्यवर्ती पुलिस निरक्षिक महेश राडेभात का कहेना। मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के पुलिस निरक्षिक महेश राडेभात कहते है की उनके हद मैं चल रहे हर रोज चेक किए जाते है और यह सब डांस बार शासन के नियमों का पालन करते है परंतु आज दि: ८ मार्च २०२३ जागतिक महिला दिवस की दिन शौर्य टाइम्स ने खुद जाकर उल्हासनगर डर्बी होटल के बाजू पैराडाइज डांस बार मैं १२ बजे स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें बार बालाएं पैसों पर थिरकती हुई नजर आई।
पुलिस डिपार्टमेंट आखिर क्यों इन बार चालकों को बचाने में तुली है क्या बार में कोई अनहोनी हों का इंतजार कर रही है पुलिस?
आखिर कब तक इसितरहा से इन अवेध कामों को लीगल होने का दावा उल्हासनगर में होता रहेगा?
क्यों कोई रोक नहीं लगाई जाती है?
एक कंप्लेनर की कोई सुनवाई नहीं है,इतने उलघन होने के बावजूद पुलिस का कहना है कि कोई कार्येवाई नई करना है।
बकायदा हमने कई वीडियो और फोटोज प्रदर्शित किया तभी भी नजर अंदाज करते हुए,पुलिस निसिक्षक का कहना है ऐसा कुछ नहीं है।
आखिर यह क्या मामला है जो पुलिस कार्येवाइ करने से नकारती है?
शौर्य टाइम्स हमेशा आगे आके इनबातो को प्रकाशित करता रहेगा जब तक पुलिस डीसीपी जोन ४ खुद फैसला न ले कार्येवई का।
शौर्य टाइम्स डीसीपी जोन ४,एसीपी उल्हासनगर विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन और मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन को अपील करता है जल्द से जल्द इन डांस बारों पर कारवाई करें।
नही तो शौर्य टाइम्स यह आवाहन करता है की मजबूरन हमे आगे जाकर कंप्लेन डालनी पड़ेगी।
जब तक पुलिस को हफ़्ता मिलेगा तो कार्यवाही कैसे करेगी पुलिस। मैडम जी पुलिस के भी अपने कुछ उसूल हैं ना……