Breaking NewsheadlinereligionUlhasnagar

उल्हासनगर मुस्लिम सामाजिक कब्रस्तान ट्रस्ट संस्था,उल्हासनगर -१ और महाराष्ट्र पुरोगमी मुस्लिम सामाजिक संस्था की तरफ से सब-ए-बरात को लेकर की अपील।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा


उल्हासनगर मुस्लिम सामाजिक कब्रस्तान ट्रस्ट संस्था,उल्हासनगर -१ और महाराष्ट्र पुरोगमी मुस्लिम सामाजिक संस्था की तरफ से सब -ए- बरात को लेकर मुस्लिम भाईयों से गुजारिश व अपील की है की  आप सभी भाईयों से गुजारिश है की,दिनांक ०७/०३/२०२३ को सब -ए- बरात के दिन हमे पूरी तरह से कानून और सुव्यवस्था का पूरा ध्यान रखना है।जवान बच्चो से गुजारिश है की,कोई भी कानून का उलंघन न करें,मोटर सायकल पर स्टंटबाजी या ट्रिपल सीट बैठ न जाए वरना आप के ऊपर कानूनी कारवाई हो सकती है जीवन को धोखा निर्माण हो ऐसा कोई भी कार्य न करें।अपने नजदीकी मस्जिद या कब्रस्तान में जाकर  नमाज अदा करें,सबसे मिलजुल कर प्रेम और भाईचारे को बनाये रखें।पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। नियम और कानून का पालन करें।

आप सभी मस्जिद व मदरसे के ट्रस्टी से गुजारिश है कि आने वाले।सभी हजरत व नौ जवान बच्चों को समझाएं किसी तरह नारे बाजी या शोर गुल न करे इबादद और नमाज अदा करे अल्लाह इस मुबारक इबादत रात के सदके में हमारे गुनाहों को माफ करे।

ऐसी अपील उल्हासनगर मुस्लिम सामाजिक कब्रस्तान ट्रस्ट संस्था,उल्हासनगर -१ और महाराष्ट्र पुरोगमी मुस्लिम सामाजिक संस्था ने की है।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights