स्वच्गिरी फाउंडेशन नो पॉल्यूशन डे को लेकर कर रही है शहरवासियों को जागरूक।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
स्वच्गिरी फाउंडेशन काफी समय से उल्हासनगर शहर में प्रदूषण को लेकर काम कर रही है। हर साल की तरह इस साल भी ५ मार्च को नो पॉल्यूशन डे मानते है और शहरवासियों मे जागरुकता लाते है, शहर के दुकानदारों व रहवासियों को अपील करते है कि सड़क पर कचरा नहीं डाले। ताकि हमारा शहर भी स्वच्छ रहे। जैसे विदेश स्वच्छता की मिसाल है वैसे हमारा देश व शहर भी मिसाल बनेगा।
हर एक व्यक्ती की जिम्मेदारी है कि वो अपने शहर को स्वच्छ रखें। स्वच्गिरि फाउंडेशन ने शहर मे काफी जगहों पर साफ-सफाई भी अभियान चलाया और सड़कें भी साफ़ करी है ।
ज्ञात हो की स्वच्गिरी फाउंडेशनने ने इस पिछली दिवाली मे सैकड़ों दिवाली हटरीयां उठाकर हीरा घाट परिसर को पूरा साफ़ किया था और नदी को प्रदूषण से बचाया और उस माटी से वृक्ष रोपण किया था।
स्वच्गिरी फाउंडेशन द्वारा सभी शहरवासियों से अपील करता है की इस मुहिम मे साथ दे और सड़क पर कचरा ना डाले।