शिवसेना यूबीटी शहरप्रमुख की ओर से आंगनवाड़ी और स्कूलों में छात्रों को पुस्तकों का वितरण





उल्हासनगर प्रतिनिधि नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर — शिवसेना यूबीटी के शहरप्रमुख कुलविंदर सिंह बैस (बिंदर सेठ) के नेतृत्व में उल्हासनगर स्थित सुप्रसिद्ध स्वामी विवेकानंद स्कूल, शाला क्रमांक 27 एवं विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में छात्रों को नोटबुक्स का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में उपशहरप्रमुख दिलीप मिश्रा, उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज तिवारी, सिद्धार्थ शर्मा सहित युवासेना व शिवसेना के पदाधिकारी तथा संबंधित स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।
छात्रों के शैक्षणिक प्रोत्साहन एवं मनोबलवृद्धि के उद्देश्य से आयोजित इस उपक्रम की उपस्थित पालक व शिक्षक वर्ग ने सराहना की और शहरप्रमुख कुलविंदर सिंह बैस (बिंदर सेठ) का विशेष आभार व्यक्त किया।
इस पहल को लेकर स्थानीय स्तर पर सकारात्मक प्रतिसाद मिळ रहा है और इसे समाजोपयोगी कार्य के रूप में देखा जा रहा है।