भव्य नवरात्रोत्सव 2025 का शुभारंभ – भवानी मित्र मंडल द्वारा आकर्षक मंडप का लोकार्पण





उल्हासनगर प्रतिनिधि : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर पैनल नं. 3, शहाड फाटक परिसर में भवानी मित्र मंडल द्वारा आयोजित नवरात्रोत्सव 2025 का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस भव्य मंडप का उद्घाटन शिवसेना शहरप्रमुख राजेंद्रसिंह भुल्लर (महाराज) के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पूरे परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण दिसा। माता रानी के जयघोष से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा। मंडप को आकर्षक प्रकाश सजावट एवं भव्य कलात्मक थीम से सजाया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहा है।
कार्यक्रम में समाजसेवक निक्की भुल्लर, विभिन्न मान्यवर, सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भवानी मित्र मंडल की ओर से सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने परिवार सहित माँ दुर्गा की आराधना कर इस महाआयोजन का लाभ अवश्य उठाएँ।



