राजनैतिक सवालों के घेरे में मनसे जिल्हा उपाध्यक्ष अँड.प्रदिप कुसुम कारभारी गोडसे ।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर के जाने माने मनसे जिल्हा उपाध्यक्ष प्रदीप गोडसे अब राजनैतिक सवालों के घेरों में आ गए है । ज्ञात हो की ८ नवंबर २०२२ को जिस दिन उस पेनल की स्थानीय माजी नागासेविका ज्योति माने का बालासाहेब की शिवसेना में प्रवेश हुआ उस दिन प्रदीप गोडसे भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री वर्षा निवास में मिलने गए थे जब उनसे पूछा गया तोह उन्होंने बताया की वोह उल्हासनगर में बन रहे कब्रिस्तान के विषय को लेकर मुख्यमंत्री को निवेदन देने गए थे उसके बाद प्रदीप गोडसे द्वारा कई अखबारों व न्यूज चैनल मैं इस बात स्पष्टीकरण भी दिया था।
अब सवाल यह उठता है की आज दि. २९ नवंबर २०२२ को भवय निषेद मोर्चा निकला उस मे प्रदीप गोडसे कही दूर दूर तक दिखाई नही दिए अब उस मुलाकात को क्या समझा जाए की प्रदीप गोडसे बालासाहेब की शिवसेना में प्रवेश करने गए थे या फिर मामला कुछ और है।