कोन लगा रहा है अचानक उल्हासनगर के डंपिंग ग्राउंड पे आग।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर कैम्प ५ के अवैध डंपिंग ग्राउंड को कल फ़िरसे लगी भीषण आग २ दिन पहले ही आग लगी थी, अभी धुआं बुझा भी नहीं कल फिर लग गयी भयंकर आग और विषैला धुआँ २ किलोमीटर दूर तक फैल रहा
उल्हासनगर केम्प ४ के अवैध कचरा संकलन केंद्र डम्पिंग ग्राउंड पे आज फ़िरसे लगी भयंकर आग और विषैला धुआँ २ किलोमीटर दूर तक फैल रहा है जो अम्बरनाथ तक जाता है, आग इतनी भीषण है कि २ किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रही है विशेषकर उल्हासनगर ५ में अनेकों मन्दिर है, आश्रम है दरबारे है जिसमे हर रोज़ लाखों की संख्या में भक्त आते है, उनको भी इस विषैले धुँए से परेशानी है,
स्थानीय नगरसेवकों,समाजसेवीयों द्वारा कई अनशन आन्दोलन हुए परंतु प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंगती, ४ साल पहले उल्हासनगर के समाजसेवी श्री राजकुमार कुकरेजा और राजेश चांगलानी द्वारा एनजीटी में गुहार लगाई गई थी, एनजीटी द्वारा उल्हासनगर मनपा को नोटीस भेजकर २ महीने में डम्पिंग ग्राउंड हटाने की कवायद करने पर विचार करने बोला गया था, २ साल हो गये, डम्पिंग ग्राउंड हटाना तो दूर इस डम्पिंग ग्राउंड पर हर रोज़ नये नये टेंडर पास किये गये, अभी तक इस अवैध डम्पिंग ग्राउंड पर ४.५० करोड़ रूपये तक के टेंडर पास हो चुके है परंतु इतना करके भी यहां की समस्या जस की तस है।एनजीटी द्वारा भी उल्हासनगर महानगर पालिका पर जुर्माना लगाया हुआ है।
अंबरनाथ के उसाटणे गांव में घनकचरा प्रक्रिया प्रकल्प किया जाएगा ऐसा भी कहा गया था, मगर उसको भी १ साल हो गया,
स्थानीय जनता परेशान है।
ज्ञात हो की कुछ दिन पहले शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे का शिष्टमंडल ने उल्हासनगर महानगर पालिका को निवेदन भी दिया था की अवैध डंपिंग ग्राउंड को हटाओ उसके दूसरे दिन से यह आग का सिलसिला शुरू हो गया अब यह आग लगना कई पॉलिटिकल साजिश तोह नही। सूत्रों की माने तो डंपिंग ग्राउंड पे सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है इस आग लगने की गहरी चांच होनी चाहिए और आग लगाने वालों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।
शौर्य टाइम्स उल्हासनगर महानगर पालिका और उल्हासनगर हिल्लाइन पुलिस स्टेशन से यह अपील करता है उल्हासनगर ५ के अवैध डंपिंग ग्राउंड पे लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की चांच होनी चाइए है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाइए।