Ulhasnagar Breaking News

उल्हासनगर में फिर छाई भारत गंगोत्री के नाम की लहर अब रोडमॅन के नाम से जाने जाते है भरत गंगोत्री।

 








































उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा 


महाराष्ट्र के पुर्व उपमुख्यमंत्री श्री अजित दादा पवार द्वारा दिए गये २५ करोड़ की निधि को उपयुक्तता से उपयोग करते हुये पुर्व नगरसेवक भरत गंगोत्री व राकांपा महासचिव श्रीमती सोनिया धामी जी के साथ उनके सहयोगियों द्वारा उमनपा पैनल १७ और १८ में ३ बड़ी सड़कें व अन्य छोटी सड़कें प्रियंका भवन से रिजेंसी, स्वामी शांतिप्रकाश गार्डन व विश्वात्मा गार्डन के आसपास की सड़क, दत्त निवास, होली चाइल्ड स्कुल, आनंदपुर दरबार, महर्षि वाल्मीकि नगर, भाटिया चौक महालक्ष्मी व महाराजा अपार्टमेंट, प्रीतम अपार्टमेंट, अभिलाषा अपार्टमेंट, स्वामी शांतिप्रकाश पुतला, सेक्शन ३९, गणेश नगर शिवसेना शाखा समेत २२ साल बाद बने सरस्वती स्कूल रोड, पांच दुकान, महादेव अपार्टमेंट, सेंटर पार्क होटल, कुर्ला कैम्प, १० चाल, डिफेंस किराना, गुरुनानक स्कुल, नेताजी चौक, शिवसागर होटल, नेताजी गार्डन व अन्य छोटे मोटे सड़क व गलियों में कल्वर्ट निर्माणकार्य करके पुर्व उमनपा सभागृह नेता रहे भरत गंगोत्री राजवानी ने यह साबित कर दिया है कि एक नगरसेवक भी राज्य सरकार से सड़क निर्माणहेतु २५ करोड़ रुपयों की निधी लाकर वार्ड और क्षेत्र का विकास कर सकता है,सही मायने में उल्हासनगर के रोडमॅन के रूपमें जाने जाते भरत गंगोत्री का अनुकरण अगर अन्य नगरसेवक व लोकप्रतिनिधि करें तो उल्हासनगर की सड़क समस्या हमेशा के लिये समाप्त हो सकती है।

आज एक तरफ उल्हासनगर की सड़कों के गड्ढों के विषय मे घमासान मचा है वहीं एक क्षेत्र में सुंदर व स्वस्थ सड़कों का निर्माण हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights