उल्हासनगर महानगर पालिका के कर विभाग ने आनन फानन में निकले प्रॉपर्टी जप्त करने के नोटिस,गरीबों के घर करेगी जप्त और बड़े बड़े साहूकार बिल्डरों ने अपने फ्लैट बेच कर भी नही बनवाई अपनी टैक्स पावती।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगर पालिका ने कुछ दिन पूर्व एक आदेश जारी किया है की जिन कर धारकों की कर बकाया है उनका घर जप्त कर नीलाम किया जाएगा इस आदेश के बाद गरीबों में मानो हड़कंप मच गया है वही दूसरी ओर नजर डाले तो उल्हासनगर शहर में ऐसे कई घर और दुकान है जिन्होंने आज तक अपनी टैक्स पावती नही बनवाई है और ना ही टैक्स भरते है। उल्हासनगर शहर के बड़े बड़े साहूकार बिल्डरों ने कई साल से अपने फ्लैट बैच लिए है परंतु उसके बावजूद आज तक उन्होंने कभी अपनी टैक्स पावती नही बनवाई और ना ही अपनी टैक्स भरते है। वही दूसरी ओर शहर के लोगों ने अवैध बंधकाम कर आपने मकान को भी ऊपर नीचे बनवा लिया,कई लोगों ने अपने घर को दुकान और गोदाम बनवा लिए है इस पर उल्हासनगर महानगर पालिका की नजर नहीं जाती है क्या? बस नजर जाती है तो गरीब के घर पे।