मा. नगरसेवक रमेश महादेव चव्हान की तरफ से दिवाली फरल की आवश्यक सामग्री बाटी गई।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर के मा नगरसेवक रमेश महादेव चव्हान की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी दिवाली फरल में लगने वाली आवश्यक सामग्री सबसे कम दामों में अपने वार्डवासियों के लिए बाटी गई। अगर हम यह सामग्री बाजार से लेते तो यह सब सामग्री ₹ ७७५ में मिलती परंतु रमेश महादेव चव्हान की तरफ से ५०% कम कीमतों ₹ ३८७ में अपने वार्ड वासियों को बाटा गया जिसमें शकर २ किलो, सूजी २ किलो,मैदा २ किलो, पामतेल १ लीटर, डालडा घी १ किलो, चना दाल १ किलो, जाड़ा पोहा १ किलो, शिंगदाना पाव किलो, दलिया पाव किलो, चिवड़ा मसाला ५० ग्राम व उबटन यह सब कुल ₹३८७ में बाटा गया जिसकी कीमत बाजार मैं ₹ ७७५ है। यह दिवाली फरल की सामग्री पिछले १२ सालों से लगातार रमेश महादेव चव्हान आपने वार्डवासियों के लिए कम दामों में बाटते आ रहे है।इस साल यह सामग्री ३५०० लोगों में कम दामों वितरित की गई।
इस अवसर पर उल्हासनार के बालासहेबची शिवसेना की तरफ से माजी महापौर श्रीमती लीला अशान, कलवंत सहोटा (बिट्टू भाई), वरिष्ठ नगरसेवक भुल्लर महाराज,डॉ बालाजी किणीकर,रमेश महादेव चव्हाण विभाग संघटक मोहन चव्हाण शाखाप्रमुख राजू पाटील, उपशाखाप्रमुख राजेश साळुंखे ,बाबा कदम, जय महाराष्ट्र मित्र मंडळ अध्यक्ष उमेश कांदे , सिद्धांत चव्हाण युवा सेना, महिला शाखा संघटक सुषमा घाग,मनीषा भानुशाली,पूजा गुप्ते,कविना जोशी,सीमा पाडले विद्या पाटील,प्रतिभा कार्लेकर उपस्थित थे।
शौर्य टाइम्स की तरफ से मा. रमेश महादेव चव्हान जी को तहे दिल से धन्यवाद करता है क्योंकि हर साल की तरह इस साल भी वार्डवासियों की दिवाली सफल बनाने के लिए।