Ulhasnagar Breaking News

उल्हासनगर केबी रोड की इन धोकादायक इमारतों का भी स्ट्रक्चरल ऑडिट किया जाये।

 









उल्हासनगर:-नीतू विश्वकर्मा


उल्हासनगर का विवादित कल्याण बदलापुर रोड, केबी रोड के विस्तारीकरण में दिसंबर 2015 में 900 से अधिक दुकानें और इमारतों को मनपा ने तोड़ा था जिसके बाद कई दुकानदारों ने वहां आलिशान दुकानें बना ली. मगर जिनका पूरा नुकसान हुआ उन्हें जो मनपा से अल्टरनेट जगह देने का आश्वासन दिया गया था, उन्हें आज तक जगह नहीं मिली है. इनमें से 16 या 18 दुकानदार या ईमारतवासियों द्वारा न्यायालय में याचिका प्रलंबित है, इस कारण पिछले 6 सालों से 16 या 18 इमारतें ऐसे ही खंडहर बन चुकी है, जहां लोगों ने पेशाबघर बना लिये है, और असामाजिक तत्व भी पल रहे है|

6 साल से बरसात झेलती ये खंडहर बन चुकी ये इमारतें अब धोकादायक बन भी चुकी है जो किसीभी समय पिछे बनी आलीशान इमारतों, दुकानों या रास्ते पर गिर सकती है, जिस रास्ते पर रोज़ाना हज़ारों वाहन गुजरते है, कोई बड़ा हादसा हो सकता है|

उमनपा आयुक्त महोदय ने उल्हासनगर शहर की धोकादायक इमारतें गिरने से होनेवाले हादसों को टालने के लिये ऐसी इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने की मांग की है, परंतु केबी रोड की ये 16 इमारतें जो न्यायप्रविष्ट है, खंडहर बनकर धोकादायक बनकर गिरने की राहपर आ चुकी इन इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कौन करेगा,

कोई बड़ा हादसा होनेके पहले प्रशासन क्रुपया ध्यान दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights