सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुंगटीवार से महेश सुखरामानी ने किया मुलाकात।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी ने अपने पदाधिकारी के साथ महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुंगटीवार से मुलाकात किया इस मुलाकात में कई विषयों को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई इस दौरान सुधीर मुंगटीवार ने महेश सुखरामानी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सिंधी साहित्य अकादमी के कार्यों को और आगे बढ़ाएं और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और महाराष्ट्र शासन द्वारा अकादमी के कार्यक्रमों हर तरह से सहयोग किया जाएगा जिससे अकादमी के कार्यों को और आगे बढ़ाया जा सके। सुधीर मुंगटीवार जी ने ऐसा आश्वासन देते हुए महेश सुखरामनी जी को भरोसा दिलाया।
दिसंबर माह में होने वाले नागपुर शीतकालीन अधिवेशन में सुधीर मुंगटीवार जी ने महेश सुखरामानी जी से कहा कि वह इस अधिवेशन में मीटिंग का आयोजन करें और नागपुर में कार्यक्रम का आयोजन करें वह उसमें जरूर उपस्थित होकर सभी लोगों के बीच शामिल होंगे और महाराष्ट्र शासन द्वारा जो भी सहयोग होगा उसे पूरा करेगे ऐसा सुधीर मुंगटीवार जी ने महेश सुखरामनी को आश्वासन देते हुए कहा है। इस मुलाकात के दौरान सुधीर मुंगटीवार जी महेश सुखरामानी जी के सभी बातों को मान्य किया और महारष्ट्र शासन द्वारा उसे पूरा करने का भरोसा दिलाया जिससे सिंधी साहित्य अकादमी के कार्यों को और आगे बढ़ाया जा सके और सिंधी समुदाय के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अकादमी के साथ में जोड़ा जा सके जिससे सिंधी भाषा, बोली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार हो सके और सभी लोग विकास की और चले।