पैनल नंबर ६ मे पुर्व नगरसेवक महेश सुखरामानी के सहयोग से विकास कार्यो का भूमि पूजन ।
उल्हासनगर:नीतू विश्वकर्मा
पैनल नम्बर 6 माता मंजु देवी समाज हॉल बैरक २७८/२७९ के आस पास की पुरी एरिया का काम और आनंदपुर दरबार के पीछे महानगर पालिका के फंड से और विधायक श्री कुमार अयलानी हमारे पूर्व नगर सेवक व सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष श्री महेश सुखरामानी, के सहयोग से ये काम होने जा रहा है। जिसके लिए आज भूमि पूजन किया इस वक्त आमदार कुमार अयलानी , पुर्व नगरसेवक महेश सुखरामानी ,लखी नाथानी,समाजसेवक बंटी सुखेजा, दौलत रहेजा, राजेश अमरनानी,गोप पंजाबी, मनोज सुखेजा, कैलाश मटाई, दिनेश रंगवानी, रोशन सच्चर, बब्लू गुरू, गंगाराम शर्मा, विक्क मेंगवानी, और वार्ड वासी आदी लोग मौजुद रहे।