Breaking NewsheadlineHeadline TodaykalyanKalyan Breaking NewsSocial
श्री सत्य साई सेवा समिती कल्याण द्वारा १७ से २४ एप्रिल २०२३ तक आराधना महोत्सव का आयोजन किया गया है।
कल्याण: नीतू विश्वकर्मा
श्री सत्य साई सेवा समिती कल्याण की और से १७ एप्रिल से २४ एप्रिल २०२३ तक आराधना महोत्सव का आयोजन किया गया है।इस आराधना महोत्सव मैं भजन, कीर्तन, मेडिकल कैंप तथा महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। निमंत्रण पत्रिका द्वारा हर दिन के कार्यक्रम की रूप रेखा सूचित की गयी है।भक्त जन अनुसार सेवा गतिविधियोमें सिम्मिलित होकर अपना योगदान दें और सेवा का आनंद उठाए।
श्री एच पी तिवारी श्री सत्य साई सेवा संगठन, थाने जिला अध्यक्ष द्वारा सभी साई भक्त सादर आमंत्रित किया गया है। भक्त जनों से इस कार्यकर्मो मैं ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील की गई है।अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें ९७६८४६१६६९।
Sairam
SAIRAM