शिवसेना पार्टी का नाम और धनुष बाण की निशानी दोनो एकनाथ शिंदे गुट को मिला।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उद्धव से छिना शिवसेना का नाम और तीर कमान, चुनाव आयोग में शिंदे गुट की बड़ी जीत।महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से उठापटक जारी है. शिवसेना के नाम और पार्टी के सिंबल पर हक को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच पिछले कुछ समय से तनातनी चल रही थी।इसी बीच आज चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है, चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद शिवसेना का नाम और पार्टी का निशान उद्धव ठाकरे से छिन गया है. EC ने एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और शिवसेना का प्रतीक तीर कमान सौंप दिया है।आज सही मानियने में एकनाथ शिंदे साहब द्वारा इथ्यास रचा गया है।