“20 अप्रैल को लाइफ केयर हॉस्पिटल द्वारा होगा मुफ्त महा-स्वास्थ्य शिबिर, डॉ. शहाबुद्दीन शेख के जन्मदिन पर लाइफ केयर हॉस्पिटल की सेवा पहल”



उल्हासनगर प्रतिनिधि: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर के सी ब्लॉक रोड स्थित Life Care Hospital द्वारा आगामी 20 अप्रैल 2025 को एक मुफ्त महा-स्वास्थ्य शिबिर का आयोजन किया जा रहा है। यह सेवा डॉ. शहाबुद्दीन शेख के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाले इस स्वास्थ्य शिबीर में फ्री मेडिकल चेकअप, परामर्श, आवश्यक दवाइयाँ, शुगर टेस्ट, ईसीजी और ब्लड प्रेशर जांच जैसी सेवाएं दी जाएंगी।
यह शिविर लाइफ केयर हॉस्पिटल मल्टी स्पेशालिटी, आकस्मिक चिकित्सा, क्रिटिकल केयर और मैटरनिटी अस्पताल द्वारा आयोजित किया गया है, जो Ms. मंजिल, ए ब्लॉक रोड, गुरुद्वारा के पास, शाहाड स्टेशन रोड, उल्हासनगर – 421001 (E) पर स्थित है।
शिविर में जिन बीमारियों की विशेष जांच और परामर्श उपलब्ध रहेगा, उनमें शामिल हैं:
फिस्टुला,अपेंडिक्स,हर्निया,किडनी स्टोन,पित्ताशय की पथरी,ब्रैस्ट कैंसर और गांठें,माने पर गाठें,थायरॉइड,कैंसर,अपघात संबंधी ऑपरेशन,हृदय व मस्तिष्क से जुड़ी समस्याएं,डायलिसिस,जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी,बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट।
विशेष सुविधाएं:
2D ECHO और अन्य टेस्ट्स पर विशेष रियायत
केशरी या पिला रेशन कार्ड और चालू वर्ष का उत्पन्न प्रमाणपत्र लाने पर विशेष लाभ
संपर्क करें:
9049722313 / 7887555864
यह शिबिर आम जनता को गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करने और प्राथमिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। डॉक्टर शेख की इस सामाजिक पहल के लिए स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।