उल्हासनगर में कौन ताकतवर पुलिस प्रशासन या अवैध डांस बार वाले।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर परी मंडल ४ के हद में लाइव ऑर्केस्ट्रा के नाम पर डांस बार बिंदास चलते है और बड़ी बात यह है की इन डांस बारों को सरक्षण देने काम परी मंडल ४ के आयुक्त,उल्हासनगर शहर के एसीपी,विट्ठलवाडी के सीनियर और सेंट्रल पुलिस स्टेशन देते है और इस के बदले मैं एक लाखों की रकम उसने लेते है। बता दें की परी मंडल के अधिकार क्षेत्र में विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत श्री राम चौक (घुन्हेगारी का चौक) पर कुल ६ डांस बार चलते है जिसमें गोल्डन गेट,राखी,होटल किरण(१०० डेज),९०,मधुर और मस्तानी जैसे बदनाम डांस बार बिंदास चलते है। यह सब डांस बार लाइव ओक्रेस्ट्रा के नाम पर देर रात तलक चलते है या कहा जाए की सुबूह के ४—५ बजे तक चलते है। क्रिमिनल्स इस बार मे आ कर अय्याशी करते है और क्रिमिनल वारदातों को अंजाम देते हैं। देर रात तक चल रहे इन बदनाम डांस बारों में करीबन २० से २५ बार बालाएं अशलील गानों पर थिरकती हुई नजर आती है ।इन सब डांस बार मालिकों का कहना है की हमारा हफ्ता पोलिस के सभी आला अधिकारियों तक पहुँचता है इसलिए हमारी डांस बार को कोई बंद नही करवा अगर पुलिस मैं दम है तोह हमारे डांस बार बंद करवाके दिखाए जो की सच भी है। वही दूसरी और सेंट्रल पुलिस स्टेशन के हद मैं होटल आंचल पैलेस, टोपज,WWF,पैराडाइज और वर्षा जैसे बदनाम डांस बार लाइव ऑर्केस्ट्रा के नाम पर चलते दिखाई दे रहे है।उल्हासनगर कई वर्षों से डांस बार का आड़ा बना हुआ है।यह सब डांस बार पुलिस की साठ गांठ के बिना चलाना नामुमकिन है।पूर्व मैं उल्हासनगर के डांस बारों मैं हत्या हो चुकी है और आए दिन इन डांस बारों मैं लफड़े जागड़े भी होते रहते है। डांस बारों की मालिकों द्वारा पुलिस से लेकर ऊपर तक एक बड़ी रकम अदा की जाती है ऐसा कहना डांस बारों के मालिकों का है जिसके चलते पुलिस भी खामोश है। हर रोज इन डांस बारों मैं महफिल सजती है और २० से २५ बरबलाएं कम कपड़ों अश्लील गानों पर अश्लील नित्य करते हुए बार बालाओं ग्राहक को रिझाते हुए लाखों के व्यारे न्यारे करती है।
जब शौर्य टाइम्स की तरफ से इसकी शिकायत परी मंडल ४ के आयुक्त को की गई तोह विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक ने जवाब दिया की श्री राम चौक पर ऐसे कोई डांस बार नही है,वही लेटर मैं कहा गया की यह सब चल रहे डांस बार नई सर्विस बार है फिर कहा गया की २०२२ मैं मस्तानी सर्विस बार( विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के हिसाब से) उसपर करवाई कर घुन्हा भी दर्ज किया गया था। अब साफ साफ इस से यह पता चलता है की परी मंडल ४ के आयुक्त,एसीपी,विट्ठलवाडी और सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियरों की कैसे मैनेज किया गया है।
अब देखना यह है की इन डांस बारों पर परी मंडल ४ के आयुक्त,एसीपी,विट्ठलवाडी पुलिस के सीनियर और सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर इस मामले को किस तरह अंजाम देते है और नियम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन को खुली चुनौती है की इन लाइव ओक्रेस्ट्रा के नाम पर चल रहे बदनाम डांस बारों पर हमेशा के लिए ताला लगाने मैं उल्हासनगर परी मंडल ४ के आयुक्त कितने सक्षम होते है।
शौर्य टाइम्स की तरफ से में नीतू विश्वकर्मा ऐसी बदनाम हरकतों से जब तक उल्हासनगर को राहत ना मिलेगी तब तक इसका विरोध करते रहूगी।
आने वाले दिनों में जैसे ९० डांस बार का शौर्य टाइम्स ने स्टिंग ऑपरेशन किया था वैसे ही उल्हासनगर के हर डांस बार का स्टिंग ऑपरेशन करेगा और कानून को सचाई दिखायेगा।