लीवर इलाज़ में डॉ. गुँजन डोडवाणी के प्रयास सराहनीय : जगदीश तेजवानी




उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज उल्हासनगर में शहर की प्रसिद्ध गुण-गीत हॉस्पिटल में लीवर केअर ओ.पी.डी. का उद्घाटन उल्हासनगर व आसपास के वासियों के लिये शुरू की हैं जो कि हर महीने में पहले औऱ तीसरे सप्ताह में डॉ. आभा नगराल के नेतृत्व में डॉ. समृद्धि पोएकर की जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर टीम द्वारा डॉ गुँजन डोडवाणी के सहयोग से गुण गीत हॉस्पिटल में शुरू किया गया जहाँ पर मेहमान के रूप में आमंत्रित उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी भी कैम्प में मौजूद रहे
क्योंकि यहाँ से मुंबई आनेजाने में समय व ख़र्च के अलावा डॉक्टर्स की फीस भी यहाँ के मुकाबले मुम्बई में हॉस्पिटल में कई ज्यादा हैं।
इस मौक़े पर अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , डॉ. गुँजन डोडवाणी , सुनील भोईर , हीरो मूलचंदानी , सहित कई डॉ. व कई गणमान्य
नागरिक मौजूद रहे । व चेकअप्प के लिये पेशेंट भी मौजूद थे जिन्होंने इस का लाभ लिया । यहाँ पर लीवर से जुड़ी बीमारियों का इलाज़ किया जायेगा