वर्ल्ड एनजीओ दिवस के उपलक्ष्य में २६ फरवरी को चर्चासत्र सम्पन्न।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर में रेग्युलराइज़ेशन अध्यादेश की अधुरी जानकारी को लेकर सम्भरम, उल्हासनगर की संपत्तियों की क्युआर कोड प्रणाली द्वारा पहचान, उमनपा वार्षिक बजट और बकाया टॅक्स वसुली, शिक्षा व स्कुल का व्यवसायीकरण और आरटीई राइट टू एजुकेशन अंतर्गत अधिकार जानकारी, किन्नर मित्रों की समस्या, जनआरोग्य योजनाओं को लागु करने हेतु अस्पतालों की कमी और सरकारी अस्पतालों में अभाव को लेकर चर्चा, यातायात समस्या, बढ़ते अनधिकृत निर्माण, नागरीक, महिला व व्यापारी सुरक्षा, ग्राहक अधिकार कन्झुमर राइट्स, आवारा पशु निर्बीजीकरण, मिनीबस सेवा, डंपिंग ग्राउंड स्थलांतर, ध्वनि, वायु व जल प्रदूषण के साथ शिक्षा, आरोग्य, रोज़गार, आवास, सड़क और पानी के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं सेवाओं की बढ़ोतरी को लेकर चर्चासत्र में उल्हासनगर की 50 सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर विश्व शिवाय फाउंडेशन की नीव रखी गई ऐसी घोषणा पत्रकार नीतू विश्वकर्मा द्वारा की गई।
उक्त अवसर पर शहर के विभिन्न विषयों पर काम कर रहे एनजीओ, सामाजिक संघटन और व्यक्तियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।एनजीओ दिवस का आयोजन २६ फरवरी की शाम गुरुद्वारा श्री दशमेश दरबार उल्हासनगर ४ में सम्पन्न हुआ।उल्हासनगर की सामाजिक संस्था गंगोत्री फाउंडेशन और वी द पिपल एनजीओ द्वारा आयोजन हुआ।