महावितरण जल्द करें सभी की समस्याओं का निवारण : जगदीश तेजवानी
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर जो कि व्यावसायिक क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध हैं वैसे तो कई समस्याएं हैं लेक़िन आज की स्थिति में महावितरण की तरफ़ से पिछले कुछ समय से बिलिंग में कुछ गड़बड़ी व बार बार बिजली की आंखमिचौली व बिल भरने की परिस्थिति पहले कभी कभी बिल ज्यादा आते हैं औऱ जिनकी परिस्थिति एक समय मे बिल न भरने की होती वे किश्तों में भरते थे आजकल यह सुविधा उपलब्ध नहीं है इसलिए यह वापस शुरू की जाए , बिजली वितरण की अनियमितता ठीक की जाये , जिन्हें ज्यादा बिल की शिकायत हैं जल्द दूर की जाये ऐसी माँग उल्हासनगर भाजपा व्यापारी सेल ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने ऊर्जा मंत्री महाराष्ट्र व महावितरण विभाग से की हैं।