Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News

ओएनबीवी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ संजय गुप्ता ने स्कूल की दयनीय अवस्था के कारण बच्चों के जोखिम को देखते हुए स्कूल की कायापलट।

 

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा 

भाजपा जील्हा उत्तर भारतीय मोर्चा के के के अध्यक्ष व ओएनबीवी फाइंडेशन के अध्यक्ष डॉ संजय गुप्ता द्वारा पिदछले कछ वर्षो से समाजसेवा के क्षेत्र में दिए जा रहे अमूल्य योगदान के चलते शहरभर में उनकी सरहाना की जा रही है।हालांकि वे समाजसेवा के अपने कार्यों को गुप्त रखने में विश्वास रखते है,परंतु उनके शु्भचितकों व मित्रों द्वारा शहर के अन्य सक्षम लोगों में भी समाजसेवा की भावना ज़ागृत करने के लिए डॉ संजय गुप्ता द्वारा किए जा रहे कार्य पहंचाए जाते है जिससे कि अन्य लोग भी प्रेरणा ले सके।गौरतलव है कि डॉ संजय गुप्ताद्वारा हर महीने विधवाओं व बुजुर्गों को राशन व अन्य आवश्यक सामग्रीयों के वितरण के साथ-साथ उल्हासनगर मध्यवर्ती  अस्पताल में रोजाना मरीजों के परिजनों के लिए भोजन की व्यस्था की गई है  जो कि कई महीनों से निरंतर जारी है। वहीं मध्यवर्ती अस्पताल में जन्मीबच्चियों के सम्मान में वे ५ हज़ार रुपए उनकी माताओं को दे रहे है जिसका लाभ दर्जनों परिवारों ने लिया है। उसके अलावा अब डॉ संजय गुप्ता द्वारा स्कूली बचों के लिए की गई एक और सरहानीय पहल की ज़ानकारी मिली है जहां डॉ संजय गुप्ता ने मात्र एक बार सहयोग का जिक्र सुनते ही उल्हासनगर के एक हिंदी स्कूल की पूरी तरह से कायापलट कर दी।

दरअसल उल्हासनगर कैंप २ के चंद्रशेखर आजाद चौक, आजादनगर स्थित चंद्रशेखर आजाद हिंदी विद्दय मंदिर की अवस्था काफी दयनीय हो चुकी थी। स्कूल में दीवारें फूल चुकी थी और दरवाजे कमजोर हो चुके थे जोकि स्कूल में पने वाले बच्चोंके लिए खतरा बन चुका था। इस वात की जानकारी मिलते ही डॉ संज़य गुप्ता ने पिछले वर्ष स्वयें खर्च से स्कूल की पूरी मरम्मत करवाई। ज़िसमें दीवारों पर रंग लगाना हो या फिर दरवाजे बदलने जैसे स्कूल के रखरखावकार्य की जिम्मेदारी उन्हंने अपने कंधो पर ले ली। इस वर्ष भीउन्होंने नए शैक्षणिक वर्ष की शुरआत से पहले स्कूल की दीवारों पर रंग लगवाने के साथ – साथ सुरक्षा कीदृष्टि से स्कूल में ८ सीसीटीवी कैमरा लगवाए। स्कूल की प्रबंधक अर्चाना मिश्रा ने इस सन्दर्भ में बरताया कि डॉ संजय गुप्ता द्वारा स्कूल के लिए किए गए कार्य शब्दों में बयान नहीं किए जा सकते है। हालांकि किसी कारण से स्कूल प्रबंधन स्कूल का रखरखाव कार्य नहीं करवा पा रहा था और इस बात की जानकारी मिलते ही डॉ संज़रय गुप्ता ने स्कूलमें पढ़ने वाले २५० बच्चों कीे तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए स्कूल की रखरखाव कायों की जिम्मेदारी ली।उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता यहीं परन हीं रुके और वे नियमित रूप से जरूरतमंद बच्चों को नोटबुक का वितरण आदि साह्यता भी करते है और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करते है। स्कूल प्रबंधन को भी उनका सहयोग नियमित मिलता रहता है। उनके इन्हीं कार्यों से स्कूल के बच्चों के प्रति उनका प्रेम साफ़ झलक्ता है। स्कूल प्रवंधक अर्चना मिश्रा द्वारा स्कूल के सभी बचोंकी तरफ से डॉ संजय गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किेया गया है।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights