संविधान अमृत महोत्सव: उल्हासनगर महानगरपालिका और बोधी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा संविधान अमृत महोत्सव मनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत बोधी फाउंडेशन और उल्हासनगर महानगरपालिका के संयुक्त प्रयास से नागरिकों को संविधान निर्माण का इतिहास सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समझाने के उद्देश्य से एक विशेष आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मंगलवार, 26 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक शहीद जनरल अरुण कुमार वैद्य सभागृह (टाउन हॉल), उल्हासनगर-3 में आयोजित होगा।
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त आयुक्त श्री जमीर लेंगरेकर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम की योजना, व्यवस्थापन और संचालन से जुड़ी अहम दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त श्री जमीर लेंगरेकर, सहायक निदेशक नगररचनाकार श्री ललित खोब्रागडे, नगररचनाकार श्री विकास बिरारी, सहायक आयुक्त श्री सुनील लोंढे, भंडार विभाग प्रमुख श्री अंकुश कदम, संपत्ति प्रबंधक श्रीमती मधुरा केणे, लिपिक श्री शरद परदेशी, विधि विभाग प्रमुख श्री राजा बुलानी, शिक्षा विभाग के श्री सतीश राठौड़ और जनसंपर्क विभाग के श्री भगवान पोटकुळे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह सांस्कृतिक कार्यक्रम संविधान निर्माण के इतिहास को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने का उद्देश्य रखता है। उम्मीद है कि यह आयोजन नागरिकों के लिए एक अनूठा अनुभव साबित होगा।