Breaking NewsheadlineHeadline Todaypolitics
जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति ने किया सांसद शंकर लालवानी का अभिनंदन।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
इंदौर से चुने गए एकमेव सिंधी सांसद श्री शंकर लालवानी जी द्वारा संसद में अपनी मातृभाषा सिंधी में कसम लेकर सिंधी मातृभाषा के प्रति अपना फर्ज पूरा किया, श्री शंकर लालवानी ने पूरे भारतवर्ष में सबसे अधिक लीड से चुनाव जीता,उन्होंने करीबन 11 लाख मतों की लीड ली थी। उल्हासनगर की जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति उनके इस पहल की सरहाना करती है जय झूलेलाल।