उल्हासनगर महानगर पालिका में सबसे भ्रष्ट अधिकारी उर्फ संदीप जाधव की फिर वापिसी,उल्हासनगर की गोल्डन गैंग ने निभाई मुख्य भूमिका।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगर पालिका के सबसे भ्रष्ट अधिकारी उर्फ संदीप जाधव की फिर हुई पीडब्ल्यूडी डिपार्मेंट में वापिसी। उल्हासनगर महानगर पालिका के सोने की खदान कहे जाना वाला विभाग याने पीडब्ल्यूडी डिपार्मेंट है जिसमें पिछले कई सालों से झोल के काम और भ्रष्टाचारी की सारी सीमाएं पार हो चुकी। करोड़ों का भ्रष्टाचार उल्हासनगर महानगर पालिका के पीडब्ल्यूडी डिपार्मेंट में भ्रष्टाचार हो चुका है आज तक। ज्ञात हो कुछ दिन पूर्व उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त ने संदीप जाधव के बदले में शेवकानी की नियुक्ति की थी, परंतु पिछले ३—४ दिनों से फिर से संदीप जाधव उल्हासनगर महानगर पालिका के पीडब्ल्यूडी डिपार्मेंट में आकर भ्रष्टरचारी करने मैं जुट गए है। एक ही टेंडर को बार बार निकालना, एक ही रोड का बार बार काम करवाकर उल्हासनगर शहर के ठेकेदारों को पैसा देना,नकली बिलों का काम संदीप जाधव शहर अभियंता जैसे भ्रष्ट अधिकारी करते है। सूत्रों की माने को आने वाले कुछ दिनों में पीडब्ल्यूडी डिपार्मेंट के संदीप जाधव अपने नौकरी से इस्तीफा देने की त्यारी में है। सूत्रों की माने तो एंटी करप्शन ब्यूरो थाने की टीम अपनी नज़र बनाए बैठी है संदीप जाधव के ऊपर अब देखना यह की संदीप जाधव बच निकलते है या फिर अपने काले कारनामों के वजह से पड़के जाते है।