ONBV फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता की और से आरुष गुप्ता को चांदी की सरस्वती माता की प्रतिमा देकर उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
ONBV फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता और उनकी टीम उल्हासनगर शहर के पेट ऑक्सफोर्ड स्कूल की विद्यार्थी आरुष गुप्ता को SSC बोर्ड मैं ९८.६०% मिलने पर ONBV फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता और उनकी टीम आरुष गुप्ता के घर जाकर आरुष को चांदी की सरस्वती माता की प्रतिमा और पुष्प गुलदस्ता देकर आरुष के आने वाले उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
इस वक्त ONBV फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता,उल्हासनगर भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष फूलचंद यादव, होम नारायण वर्मा,राकेश पाठक और सुजीत उपाध्याय मौजूद थे ।