सांसद बनते ही एक्शन मोड़ में आए बाल्या मामा काल्हेर में सरकारी भूमि पर अनाधिकृत निर्माण का किया निरीक्षण।
भिवंडी : नीतू विश्वकर्मा
भिवंडी लोकसभाक्षेत्र से चुनाव जीतने के दूसरे दिन सेही एनसीपी (शरदचंद्र पवार ) गुट केसरेश म्हात्र उर्फ बाल्या मामा एक्शनमोड में आ गए हैं। उन्होंने काल्हेर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके किए गए अनाधिकृत निर्माणका निरीक्षण किया। इस दौरान बाल्यामामा ने कहा कि जनता के आशी्वाद से वह सांसद चुने गए हैं। इसलिए यहां के किसानों और आम नागरिकोंकी समस्याओं का समाधान करना उनकी मुख्य जिम्मेदारी व प्राथमिकताभी है।काल्हेर में लगभग 26 एकड़ सरकारी जमीन, वन विभाग की जमीन एवं स्थानीय नागरिकों की जमीन पर दबाव डालकर अतिक्रमण कर लियागया है। जहां यहां के बिल्डर्स श्रीधर पाटील, भरत पाटील एवं नितिन पाटील ने बड़े पैमाने पर अनाधिकृत निर्माण किया है। इस अनधिकृत निर्माण के लिए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटील एवं उनके भतीजे देवेश पाटील के नाम पर इन बिल्डरोंने क्षेत्र के किसानों और नागरिकों को धमकी देते हुए उनकी जर्मीनों परअतिक्रमण कर लिया है ऐसा आरोप सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने लगाया। उन्होंने कहा कि बिल्डर यहां के स्थानीय गुंडों से हाथ मिलाकर जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।
इस मामले में वह स्वयं, तहसीलदार,उपविभागीय अधिकारी, जिलाधिकारीएवं एमएमआरडीए के अधिकारियों सेशिकायत करेंगे। बाल्या मामा ने यहभी कहा कि वह ऐसे सभी दस्तावेजोंको सरकारी तंत्र को सौंपने जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहाकि यहां के बिल्डर जमीन के फर्जीदस्तावेज दिखाकर मध्यमवर्गीयनिवेश करने वाले परिवारों एवं घरखरीदने वाले नागरिकों को धोखा दे रहे हैं। बिल्डर्स द्वारा नागरिकोंके साथ दबंगई करके उनके अंदरआतंक बढ़ाया जा रहा है। बाल्यामामा ने कहा कि किसानों के आग्रहपर उन्होंने यहां आकर अतिक्रमणकिए गए जमीनों का निरीक्षण कियाहै। उन्होंने बताया कि उन्होंने किसानोंसे वादा किया था कि लोकसभा काचुनाव जीतने के अगले ही दिन वहइस स्थान का निरीक्षण करेंगे औरतीसरे दिन अधिकारियों से शिकायतकरके लोगों को न्याय दिलाने काकाम करेंगे। उन्होंने आरोप लगायाकि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कपिलपाटील के आशीर्वाद से ही सरकारीएजेसियां इन अनाधिकृत निर्माणोंको नजर अंदाज करती आ रही हैं।लेकिन बाल्या मामा ने अधिकारियोंको चेतावनी देते हुए कहा है कि इसतरह का दुव्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।