पुर्व विधायक श्री पप्पु कालानी उतरे श्रीकांत शिंदे के समर्थन में।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर की राजनीती की करवट बदलने की क्षमता रखने वाले पुर्व विधायक श्री पप्पु कालानी जी आगामी लोकसभा चुनाव में किसके साथ है, यह चर्चा चल ही रही थी कि आज आयोजक कमलेश राय, गुड्डू राय, दुर्गा राय और मुकेश सिंग द्वारा उत्तर भारतीयों के हुये सम्मेलन में सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे के साथ श्री पप्पु कालानी दिखाई दिये।
प्रवक्ता कमलेश निकम द्वारा भोजपुरी भाषा मे सम्भाषण के दौरान आगामी चुनाव में पप्पु कालानी जी द्वारा डॉ श्रीकांत शिंदे को समर्थन देकर भारी बहुमत से जितानेकी घोषणा की।