Breaking NewsheadlineHeadline TodaySocialUlhasnagar

महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकेडमी द्वारा टाउन हाल में “ओह माय झूलेलाल” निर्त्य नाटिका का सफल मंचन किया गया।

 

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा

१९ मार्च, २०२३ को उल्हासनगर ३ के शहीद जनरल अरुणकुमार वैद्य सभागृह टाउन हॉल में सिंधु सखा संगम की नई प्रस्तुति  “ओह माय झूलेलाल” जूली बी. तेजवानी द्वारा निर्देशित और निखिल रमन राजपाल द्वारा लिखित नाटिका मनोरंजन और सामाजिक जागरूकता से भरपूर प्रस्तुति देखने मिली, विशेषकर युवाओं और उत्साही परिवारजनों की उपस्थिति में टीम द्वारा सफलतापूर्वक प्रस्तुत की गई,  जहा पर महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा विशेष सहयोग से सिंधु सखा संगम के कलाकारों ज्युली तेजवानी, जयश्री थावानी, किशन रामनानी, जय हिरो, दिनेश रोहरा, मंजु सचदेव, निशा सचदेव व अन्य इत्यादियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।


खासकर उल्हासनगर मनपा की पूर्व महापौर श्रीमती आशा इदनानी और श्री जीवन इदनानी हमेशा सिंधियत और सिंधु सखा संगम के लिये सहायक रहे है।विशेष रुपसे महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी कार्याध्यक्ष पद पर नियुक्त श्री महेश सुखरामानी जी, सदस्य   श्री लाल पंजाबी जी, श्री राजु जग्यासी जी और नीतु कारिया जी द्वारा सिंधु सखा संगम टीम को यह आश्वस्त किया गया कि वे पूरे महाराष्ट्र में “ओह माय झूलेलाल” इस नाटिका के २० से २५ शो करवायेंगे ताकि सिंधियत की ज्योत अखंड प्रज्वलित रहे, गौरतलब हो कि, शहीद जनरल अरुणकुमार वैद्य सभागृह की क्षमता मात्र 7७५९ सीटों की है, परंतु टाउन हॉल में 1१२५० से अधिक समुदाय उपस्थित रहा, सीढ़ियों पर भी लोग बैठे, कइयों को वापस लौटना पड़ा, एसी काम नहीं कर रहा था, बावजूद लोग ३ घंटे बैठकर आनंद लेते रहे।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights