Breaking NewsheadlineHeadline TodaypoliticsUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
टीम ओमी कालानी में शामिल हुए गवली पड़ा चोपड़ा कोर्ट परिसर के समाज सेवक और महिलाएं।



उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
गवली पड़ा चोपड़ा कोर्ट परिसर के अनेक समाज सेवक और महिलाएं टीओके प्रमुख ओमी कालानी पर विश्वास दिखाते हुए टीम ओमी कालानी में शामिल हो गए। यह सभी शहर के विकास और समृद्धि के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में ओमी कालानी का समर्थन करने के लिए एकजुट हुए।
इस अवसर पर टीओके नेता पियूष वाघेला और संतोष पाण्डेय उपस्थित थे। ओमी कालानी ने सभी को पार्टी में प्रवेश दिया और उनका स्वागत किया। शिरीष (ललिया) गवली, मनीष चौधरी, गोली संगीता पहेरवार गवली, सुरेश बनिया गवली, दिलीप राम सिंह सक्कू बाई चौधरी, बबलू गवली, राजेश गवली, मक्कू गवली और तमाम गवली समाज के लोगों का ओमी कालानी टीम में स्वागत हुआ।